BREAKING

बड़ी खबरव्यापार

जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कोई काम; यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई 2025 की बैंकों की छुट्टियों (Bank Holiday) की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई के मुताबिक, इस महीनें कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस लिस्ट में रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार को भी शामिल किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां राज्य के त्योहारों, धार्मिक आयोजनों और स्थानीय पर्वों को ध्यान में रखने हुए लागू की गई है। इंटनेट बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट एप्स के जरिए पैसे भेजने, अपना बैलेंस देखना और किभी भी तरह का भी बिल भरना आसान हो गया है। उसके लिए आपको बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

हालांकि, कुछ ऐसे भी जरूरी काम हैं, जो बिना बैंक गए नहीं हो सकता है। जैसे की केवाईसी अपडेट करना, पैसे निकालना या जमा करना, लॉकर का इस्तेमाल करना या गलत ट्रांजेक्शन की शिकायत करना। अगर ऐसे ही किसी काम के लिए आप भी जुलाई में बैंक जाने की प्लानिंग बनाई है तो चेक कर लें कि उस दिन कहीं बैंक बंद तो नहीं हैं।

जुलाई में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

3 जुलाई: तीन जुलाई को त्रिपुरा में स्थानीय पर्व खर्ची पूजा को लेकर बैंक के सारे काम बंद रहेंगे।
5 जुलाई: पांच जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी बैंक बंद रहेंगे।
6 जुलाई: छह जुलाई को महीने का पहला रविवार है इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
12 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से 12 जुलाई को देशभर के सभी बैंकों में काम नहीं होगा।
13 जुलाई:  रविवार होने के कारण 13 जुलाई को सभी बैंक छुट्टी पर रहेंगे।
14 जुलाई: मेघालय में पारंपरिक त्योहार दीनखलाम को लेकर यहां सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 जुलाई: उत्तराखंड में 16 जुलाई को हरेला त्योहार मनाया जाता है, इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई: मेघालय में यू तिरोत की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।
19 जुलाई: त्रिपुरा में केर पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
20 जुलाई: रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार होने के कारण  बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई: रविवार के दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
28 जुलाई: सिक्किम में द्रुक्पा त्शे-जी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन बैंकिग पर कोई असर नहीं

बैंक में छुट्टी वाले दिन किसी भी प्रकार के भुगतान के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको कैश की जरूरत है तो आप एटीएम की मदद से पैसे निकाल सकते हैं। बैंक बंद होने की स्थिति में एटीएम पर कोई असर नहीं होता है। पैसे  भेजने  के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts