भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. मुकाबले के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा जमकर मेहनत कर रहे हैं. कथित तौर पर भारतीय कप्तान ने बीते मंगलवार करीब चार घंटे तक पिंक बॉल से नेट में अभ्यास किया. इसी बीच एक सवाल खड़ा हो रहा है कि एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा किस पोजीशन पर बैटिंग करेंगे? तो आइए आंकड़ों के जरिए समझते हैं कि उनके लिए क्या बेस्ट है.
बता दें कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग का दारोमदार संभाला था. जायसवाल और राहुल ने ओपनिंग पर शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था. ऐसे में रोहित शर्मा ओपनिंग स्लॉट दोनों बल्लेबाजों के लिए छोड़ सकते हैं.
टेस्ट में अलग-अलग पोजीशन पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
रोहित ने अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा बैटिंग ओपनिंग पर ही की है. ओपनिंग पर वह 66 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं, जिसमें 44 की औसत से 2685 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक निकले हैं.
वहीं नंबर तीन पर खेलते हुए रोहित शर्मा ने 4 मैचों की 5 पारियों में 21.40 की औसत से सिर्फ 107 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला. इसके बाद नंबर चार पर हिटमैन ने सिर्फ एक पारी में बैटिंग की, जिसमें 04 रन बनाए.
आगे बढ़ते हुए नंबर पांच पर अगर देखा जाए तो उन्होंने इस नंबर पर 9 मैच खेले, जिनकी 16 पारियों में बैटिंग करते हुए 29.13 की औसत से 437 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे.
नंबर 6 पर शानदार है रिकॉर्ड
इसके बाद नंबर 6 बैटिंग पोजीशन की बात की जाए, तो उसमें रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार नजर आता है. छठे नंबर पर उन्होंने 16 मैचों की 25 पारियों में 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. नंबर पर रोहित का बैटिंग औसत सबसे ज्यादा है.