बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद के अंदर और बाहर की स्थिति काफी गरमा गई है। संसद के बाहर आज धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। इसमें भाजपा के 2 सांसद घायल हो गए हैं। इस घटना में घायल हुए प्रताप सांरगी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए। वहीं, दूसरे सासंद मुकेश राजपूत ने भी राहुल को ही इसका जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें कि दोनों ही सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।”
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।’’
राहुल ने आरोप को किया खारिज
वहीं, राहुल गांधी ने भी इस मामले में अपनी स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धमका रहे थे।’’
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, “आज संसद के मुख्य द्वार में भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था। राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है। संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं है। राहुल गांधी ने भाजपा के 2 सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को जोर से धक्का दिया। राहुल गांधी ने जो धक्का-मुक्की की है, मैं उसका खंडन करता हूं।”
राहुल से सवाल
किरेन रिजीजू ने कहा, ”मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा? यह लोकतंत्र का मंदिर है। हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।”