BREAKING

उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

कौन बनेगा यूपी भाजपा अध्यक्ष ? OBC या ब्राह्मण चेहरे पर लग सकती है मुहर

लखनऊ। साल 2027 में यूपी विधानसभा का चुनाव होने वाला है। जिसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश भाजपा में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने में भारतीय जनता पार्टी लगी हुई है। बीते दिनों काफी विचार विमर्श के बाद यूपी भाजपा के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। पार्टी ने दलित, ब्राह्मण, ओबीसी, यादव और मुस्लिम वोटों को ध्यान में रखकर जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की।

अब भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का जल्द ही ऐलान होगा। बीजेपी एक ऐसे नाम पर मंथन कर रही है, जिसका जनाधार तगड़ा हो और संगठन में उसकी अच्छी पकड़ हो। 2027 चुनाव में ज्यादा सीटें दिलाने वाले चेहरे को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि OBC या फिर ब्राह्मण नेता को यूपी भाजपा की कमान सौंपी जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के पुराने इतिहास को ध्यान में रखकर नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी।

बता दें कि साल 2017 में केशव मौर्य के नेतृत्व में BJP ने विधानसभा चुनाव लड़ा था और 312 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। वहीं 2022 में पार्टी ने स्वतंत्र देव पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में भाजपा ने 255 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा उसे ही प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी। जिसका जनाधार तगड़ा हो और सीएम योगी से वो बेहतर तालमेल बिठा सके

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts