BREAKING

उत्तर प्रदेशराज्य

उपमुख्यमंत्री ने नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा के कोर इलाके रायगुड़ेम में लगाई जन चौपाल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा गुरुवार को एक करोड़ के ईनामी नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा के कोर इलाके रायगुड़ेम पहुंचे। श्री शर्मा ने गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों के बीच बैठकर उनसे चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने रायगुड़ेम तक पहुंचने के लिए नक्सलियों के गढ़ में हेलीपेड से लेकर गांव तक बाइक से सफर तय किया। हालांकि गृहमंत्री शर्मा के आने से पहले इलाके में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दौरान रायगुड़म में तैनात जवानों सहित बस्तर आईजी सुंदरराज पी. एवं सुकमा एसपी किरण चौहान एवं ग्राम रायगुड़म के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।कोई गृहमंत्री आज़ादी के बाद पहली बार सुकमा जिले के नक्सलगढ़ रायगुड़म पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर उनके बीच बैठकर चर्चा किया।
उपमुख्यमंत्री ने नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा के कोर इलाके रायगुड़ेम में लगाई जन चौपाल

गौरतलब है कि सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंर्तगत घुर नक्सल प्रभावित रायगुड़म वह इलाका है, जहां नक्सलियों ने इसके सभी मार्ग को बंद कर लम्बे समय तक अपने कब्जे में रखा था। ईनामी नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा के कोर इलाका होने से पूरा जगरगुड़ा का इलाका नक्सलियों के कब्जे में था, जहां उनकी इजाजत के बगैर कोई नहीं जा सकता था। 5 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा आएंगे जहां वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम के समापन में शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts