BREAKING

उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

19 अप्रैल को आगरा आएंगे अखिलेश, सांसद रामजी लाल सुमन से करेंगे मुलाकात

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा पहुचेंगे। अपने इस प्रवास के दौरान अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर भी जाएंगे। आपको बता दें कि राणा सांगा को लेकर उच्च सदन में समाजवादी पार्टी के सांसद के द्वारा दिये वक्तव्य से पूरे देश मे आक्रोश है। बावजूद इसके समाजवादी पार्टी के सांसद और अखिलेश यादव के चाचा प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने सहयोगी सांसद रामजी लाल सुमन का समर्थन किया था। बल्कि क्षत्रिय समाज द्वारा गठित करणी सेना को भाजपा की सेना बताते हुए हमला भी किया था।

पीडीए का झंडा बुलंद करने की कोशिश करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 19 अप्रैल को अपने आगरा प्रवास के दरम्यान रामजी लाल सुमन सांसद समाजवादी पार्टी के आवास पर जाएंगे। इस दौरान वो दलितों पर हो रहे हमले और करणी सेना द्वारा दी जा रही धमकियों पर विरोध प्रकट करेंगे। अखिलेश अपने आगरा प्रवास के ज़रिए अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देना चाहेंगे कि चाहे जो भी हो सपा दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यको के साथ हर मोर्चे पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आपको बता दे कि अभी हाल ही में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करणी सेना के प्रदर्शन पर बयान देते हुए उनकी तुलना जर्मन तानाशाह की सेना तुपर्स से तुलना किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts