BREAKING

Blog

सोनिया गांधी के दामाद को ED का समन, शिकोहपुर जमीन घोटाले में ईडी ने

शिकोहपुर जमीन घोटाले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा है। ईडी (ED) ने वाड्रा को दूसरी बार तलब किया है। वाड्रा को आज ही ईडी के समक्ष पेश होने का कहा गया है। इससे पहले उन्हें आठ अप्रैल को तलब किया गया था लेकिन वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। ईडी को शक है कि वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग की है। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस की दिग्गज नेत्री सोनिया गांधी के दामाद और राहुल गांधी के जीजा हैं।

दरअसल रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड को गुरुग्राम में 3.53 एकड़ जमीन 7.50 करोड़ की कीमत पर कॉलोनी डेवलप करने के नाम पर दी गई थी।

हरियाणा सरकार ने इस जमीन में से 2.70 एकड़ जमीन को कमर्शियल कॉलोनी के तौर पर डेवलप करने की इजाजत देते हुए रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को लाइसेंस दिया था। हालांकि कॉलोनी विकसित करने की बजाय रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने इस जमीन को 2012 में 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को बेच दिया था।

आरोप है कि हरियाणा सरकार से कम दाम पर मिली इस जमीन को डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को बेचकर रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने करोड़ों का मुनाफा कमाया था।

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने 18 सितंबर 2012 को सेल डील के जरिए इस जमीन को तो डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को बेच दिया था। हालांकि हरियाणा सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने लाइसेंस को ट्रांसफर करने की फाइनल परमिशन नहीं दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts