BREAKING

बड़ी खबरबॉलीवुड न्यूज़मनोरंजन

‘उत्तराखंड़ में मेरे नाम का मंदिर है’ इस बयान से ट्रोल हुई Urvashi Rautela

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों चर्चा में आ गई है. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसके कारण वह ट्रोल हो रही हैं. सिद्धार्थ कनन के साथ अपने एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि साउथ में भी उनका मंदिर हो, उत्तराखंड़ में तो उनके नाम का मंदिर पहले से ही है. वहीं, अब इस ट्रोलिंग के बीच एक्ट्रेस की टीम ने अपनी सफाई पेश की है.

बता दें कि उर्वशी रौतेला ने कहा था, ‘उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का मंदिर है, उर्वशी मंदिर. आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे न, उसके ठीक बाजू में एक मंदिर है, जिसका नाम उर्वशी है और वह मेरे लिए ही डेडिकेटेड है. उर्वशी मंदिर वहां पर है.’ उर्वशी रौतेला के इस बयान के बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है और साथ ही इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि एक्ट्रेस झूठ बोल रही हैं, बद्रीनाथ के पास जो मंदिर है, वो उर्वशी नाम की अप्सरा के लिए डेडिकेटेड है. वहीं अब भयंकर ट्रोलिंग के बीच एक्ट्रेस की टीम ने अपनी सफाई पेश की है.

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उनकी टीम ने कहा है, ‘उर्वशी रौतेला ने बोला कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है, ना कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है. अब लोग ढंग से बातों को सुनते भी नहं हैं, सिर्फ उर्वशी सुनकर या मंदिर सुनकर उन्होंने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं. इस वीडियो को ढंग से सुनें और तब बोलें. उर्वशी रौतेला ने बोला हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘दमदमी माई’ बना करके उनकी पूजा की गई थी, उसका न्यूज आर्टिकल भी है. जिन लोगों ने उर्वशी रौतेला के बयान पर उलझन भरी बातें कीं, उन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए. यह आवश्यक है कि उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले तथ्यों की सही जांच हो. समाज में सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ के साथ पेश आना चाहिए. ताकि सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो सके.

इस वीडियो में उर्वशी रौतेला ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में ये भी कहा कि ‘मैंने डेढ़ साल के अंदर मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ डेब्यू किया, फिर मैंने पवन क्ल्याण गारू के साथ काम किया है, ब्रो फिल्म में. फिर मैंने बाला बाबू संग काम किया. अब बस मेरी ये चाह है कि उनके भी टेंपल्स हैं तो साउथ में कुछ ऐसा कुछ हो कि मेरे फैंस के लिए कि वहां पर कुछ हो.”

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts