BREAKING

बड़ी खबरव्यापार

अमेरिका में इस एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में होगी हलचल?

Waaree energies deal: एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी-वारी एनर्जीज लिमिटेड को एक गुड न्यूज मिली है। वारी एनर्जीज ने बताया कि उसकी अमेरिकी सहायक कंपनी वारी सोलर अमेरिकाज को यूटिलिटी-स्केल सोलर एंड एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट के एक प्रमुख अमेरिकी डेवलपर से 540 मेगावाट (MW) का सोलर मॉड्यूल आपूर्ति कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट में चरणबद्ध डिलीवरी शामिल होगी। इसके तहत 2025 में 270 मेगावाट और शेष 2027-2028 के दौरान 270 मेगावाट डिलीवरी शामिल है।

हाल के हफ्तों में, कंपनी ने अमेरिका में कई बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं, जिसमें 586 मेगावाट और 599 मेगावाट मॉड्यूल आपूर्ति डील शामिल है। यह 2025 के अंत तक अपने ब्रुकशायर, टेक्सास फैसलिटीज में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी को दोगुना करके 3.2 गीगावाट करने की भी योजना बना रही है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में वारी ने कहा था कि उसके पास 2027 तक 25 गीगावाट का ऑर्डर बुक है।

बीते शुक्रवार को वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयर की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई और यह 2947.85 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 3010 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल नवंबर महीने में शेयर 3,740.75 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अप्रैल 2025 के महीने में शेयर 1,808.65 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में वारी एनर्जीज का नेट प्रॉफिट आमदनी बढ़ने से दोगुना होकर 648.49 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि तिमाही के लिए उसकी आमदनी 37.69 प्रतिशत बढ़कर 4,140.92 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 107.08 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,932.15 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आमदनी 27.62 प्रतिशत बढ़कर 14,846.06 करोड़ रुपये रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts