नई दिल्ली. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी होती है। देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष देवशयनी एकादशी 6 जुलाई, रविवार को है। देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ ही मां तुलसी की भी खास पूजा-अर्चना की जाती है। देवशयनी एकादशी को हिंदू धर्म में विशेष माना गया है। इस दिन से चातुर्मास भी आरंभ होता है। भगवान विष्णु इस तिथि से चार मास के लिए योग निद्रा में लीन हो जाते हैं। इसलिए आषाढ़ मास की इस तिथि को देवशयनी एकादशी कहा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय करने से लाभ होता है। आइए जानते हैं, इस दिन तुलसी से जुड़े क्या उपाय करने चाहिए……
मां तुलसी की पूजा करें
भगवान विष्णु की पूजा के बाद तुलसी की पूजा करनी चाहिए। इस दिन तुलसी चालीसा का पाठ व आरती करना अत्यंत शुभ माना गया है।
तुलसी के पौधे के समक्ष घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें
देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के समक्ष घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें। मान्यता है कि इससे तुलसी माता धन, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। हिंदू धर्म में घी का दीपक जलाने का विशेष महत्व होता है।
सुहाग सामग्री अर्पित करें
देवशयनी एकादशी के दिन मां तुलसी को सुहाग सामग्री अर्पित कर सकते हैं। कहा जाता है कि इससे अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।
तुलसी पूजन से जुड़ा नियम- हिंदू धर्म में एकादशी पर तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाना वर्जित होता है। मान्यता है कि मां लक्ष्मी एकादशी व्रत करती हैं और तुलसी के पौधे पर जल अर्पित करने से व्रत भंग हो जाता है। तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।