BREAKING

बड़ी खबरबॉलीवुड न्यूज़मनोरंजन

धड़क 2 का जारी हुआ पोस्टर

बॉलीवुड के युवा सितारे सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी एक बार फिर दर्शकों के दिलों की धड़कन बनने आ रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। बुधवार को फिल्म मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर रिलीज कर दिया और साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान भी किया है। ‘धड़क 2’ का निर्देशन शाजिया इकबाल कर रही हैं और इसे उन्होंने राहुल बडवेल्कर के साथ मिलकर लिखा है।

‘धड़क 2’ के पोस्टर में एक दमदार डायलॉग लिखा है कि मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म समाज और प्रेम की टकराहट पर आधारित होगी। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट 1 अगस्त 2025 बताई गई है, जबकि इसका ट्रेलर 11 जुलाई 2025 को लॉन्च होगा। यह फिल्म साल 2018 में आई ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ की अगली कड़ी मानी जा रही है, जो खुद 2016 की ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक थी।

‘धड़क 2’ की कहानी और स्टारकास्ट पूरी तरह नई है और फिल्म का ट्रीटमेंट भी पहले से अधिक गंभीर और समाजिक रूप से जागरूक नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 16 कट के बाद UA सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म से गालियों को म्यूट किया गया है और ‘सवर्ण’ जैसे शब्दों को हटाया गया है। यह दर्शाता है कि फिल्म का कंटेंट संवेदनशील सामाजिक मुद्दों से जुड़ा हुआ है।

‘धड़क 2’ पहले नवंबर 2024, फिर मार्च 2025 में रिलीज होनी थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और सेंसर के कारण इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सिद्धांत चतुर्वेदी इस फिल्म के अलावा ‘दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग’ में भी नजर आएंगे जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी और जया बच्चन होंगी। साथ ही वह संजय लीला भंसाली की एक नई फिल्म में भी दिखाई देंगे, जिसकी जानकारी अभी गुप्त रखी गई है।

विशाल भारद्वाज की अपकमिंग एक्शन फिल्म अर्जुन उस्तारा में तृप्ति डीमरी नजर आएंगी। संदीप रेड्डी वांगा की हिट फिल्म एनिमल के आधिकारिक सीक्वल एनिमल पार्क में वह लीड रोल में नजर आएंगी। तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में रेस 4 का नाम भी शामिल है। इन सब के अलावा तृप्ति प्रभास की फिल्म स्पिरिट में दिखाई देंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts