BREAKING

खेल जगतबड़ी खबर

ऋतुराज गायकवाड़ ने इंग्लैंड जाने से किया इनकार, कुछ ही दिनों में होने वाला था डेब्य

ू!

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इंग्लैंड के काउंटी क्लब यॉर्कशायर को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, गायकवाड़ ने इस इंग्लिश क्लब के साथ 5 मैच का करार किया था और वह 22 जुलाई को डेब्यू भी करने वाले थे। मगर मुकाबले से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है। गायकवाड़ ने अपने नाम वापस लेने की वजह निजी कारणों को बताया है। उनके इस फैसले से यॉर्कशायर को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम को उनका रिप्लेसमेंट ढूंढने के लिए भी ज्यादा समय नहीं मिला है। यॉर्कशायर ने गायकवाड़ के ना खेलने की पुष्टि की है।

बता दें, गायकवाड़ ने चोट के बाद इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए कुछ मैच खेले थे जिसके बाद उनके काउंटी खेलने के चांसेस काफी बढ़ गए थे। गायकवाड़ को आईपीएल 2025 के दौरान चोट लगी थी जिस वजह से वह 5 ही मैच खेल पाए थे।

मुख्य कोच एंथनी मैकग्राथ ने गायकवाड़ के हटने पर निराशा व्यक्त की और कहा कि टीम उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करेगी, लेकिन उन्हें यकीन नहीं है कि उनके पास रिप्लेसमेंट खोजने के लिए पर्याप्त समय है।

मैकग्राथ ने कहा, “दुर्भाग्य से, गायकवाड़ निजी कारणों से अभी नहीं आ रहे हैं। हम उन्हें स्कारबोरो या बाकी सीजन के लिए टीम में नहीं रख पाएंगे। यह निराशाजनक है। मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक होगा। हमें अभी-अभी पता चला है। हम पर्दे के पीछे से इस पर काम कर रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अब बस दो या तीन दिन ही बचे हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि हम इस समय क्या कर सकते हैं। हम एक संभावित रिप्लेसमेंट की तलाश में लगे हैं, लेकिन समय का दबाव समस्या है। मैं इस समय इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।”

ऋतुराज गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

गायकवाड़ ने 38 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 41.77 की औसत से 2632 रन बनाए हैं। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 7 शतक लगाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 और 6 वनडे खेले, मगर अभी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts