रायपुर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन ने मुलाकात की। इस दौरान उन्हाेंने विधानसभा अध्यक्ष को गोबर से बनी चटाई भेंट की।
विधानसभा अध्यक्ष ने गोबर शिल्प और गौशाला में चल रहे शोध की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहरमुक्त खेती के लिए गौशाला में किए जा रहे शोध भविष्य में क्रांति लाएंगे। उन्होंने डॉ. जैन की सराहना करते हुए कहा कि रासायनिक मुक्त खेती और आत्मनिर्भर गौशाला के लिए उन्होंने अपना जीवन दे दिया है, जो सराहनीय है।