BREAKING

खेलबड़ी खबर

जसप्रीत बुमराह कब होते हैं ज्यादा खतरनाक गेंदबाज? इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बताया गहरा राज

नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा दावा किया है। जोनाथन ट्रॉट ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह कब ज्यादा खतरनाक होते हैं और कब वे मुश्किलों का सामना करते हैं। जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि जसप्रीत बुमराह दूसरे छोर से मदद मिलने पर अधिक सफल रहते हैं। पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड से 186 रन पीछे है। बुमराह को अभी तक इस मैच में सफलता हासिल करने के लिए जूझना पड़ा है।

जियोहॉटस्टार के विशेषज्ञ ट्रॉट ने कहा, ‘‘बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और उनके इकोनॉमी रेट से भी इसका पता चलता है। बस किस्मत ने उनका थोड़ा साथ नहीं दिया। असल में मुद्दा दोनों छोर से दबाव बनाने का है। बुमराह को जब दूसरे छोर से सहयोग मिलता है तो वह काफी सफल रहते हैं और आज (शुक्रवार) ऐसा नहीं था। जब आप गेंदबाजी इकाई के रूप में थोड़ा कमजोर होते हैं तो दोनों छोर से दबाव बनाना महत्वपूर्ण हो जाता है।‘‘

ट्रॉट ने आगे कहा, ‘‘अंशुल कंबोज टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों पर खरे नहीं उतर पाए। एक क्षेत्र जिसमें भारत सुधार कर सकता था, वह है उनका गेंदबाजी संयोजन। तेज गेंदबाजों ने लगभग 82 ओवर किए और केवल तीन विकेट लिए, जबकि स्पिन गेंदबाजों ने सिर्फ 52 ओवर में चार विकेट लिए। यह एक ऐसी चीज है, जिसकी उन्हें फिर से समीक्षा करनी होगी।’’ जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने इस दौरे पर अब तक दो मैच खेले हैं और उन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है। तीसरा मैच वे इस सीरीज में खेल रहे हैं, जो संभवतः उनका इस दौरे पर आखिरी मैच है और इस मैच में भी टीम की हालत अच्छी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts