बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के करियर की बात करें तो 2000 के दशक की शुरुआत उनके लिए कुछ खास नहीं रही थी। एक समय ऐसा भी आया जब सलमान लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे थे। लेकिन साल 2009 में आई फिल्म वॉन्टेड ने उनके करियर को फिर से रफ्तार दी। इसके बाद सलमान ने एक के बाद एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, और ‘बॉक्स ऑफिस किंग’ के खिताब से नवाजे गए।

इसी सुनहरे दौर की एक अहम कड़ी बनी 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘किक’, जिसने सलमान खान को 200 करोड़ क्लब में प्रवेश दिलाया। 25 जुलाई 2014 को रिलीज हुई किक ने सलमान खान के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीस, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा, मिथुन चक्रवर्ती और संजय मिश्रा जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया।
सलमान खान की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘किक’ का निर्देशन और निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया था। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ने भारत में लगभग 310 करोड़ और वर्ल्डवाइड 378 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। IMDb और Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, यह सलमान खान की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने भारत में 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था।
सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड (2011) ने भारत में 189 करोड़ और वर्ल्डवाइड 230 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म किक का संगीत भी बेहद लोकप्रिय रहा। जुम्मे की रात, हैंगओवर और यार ना मिले जैसे गाने आज भी श्रोताओं के फेवरेट हैं। फिल्म को आज भी लोग नेटफ्लिक्स पर देखना पसंद करते हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई थी, जो सलमान खान की फिल्मों के लिए हमेशा फायदेमंद रही है।
‘किक’ की सफलता के बाद सलमान खान ने बजरंगी भाईजान, सुल्तान, और टाइगर जिंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें से कई ने 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की। अक्टूबर 2024 में फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने सलमान खान की किक 2 की खबर दी थी, लेकिन इसका ऑफिशियल ऐलान अभी बाकी है। फैंस को अब इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है।