भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो गया है। भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। द ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बारिश के कारण खेल बाधित रहा, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने संयम के साथ रन जुटाए। करुण नायर ने लंबे समय बाद शानदार वापसी करते हुए नाबाद 52 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। भारत को इस सीरीज में हार से बचने के लिए ‘द ओवल’ में चल रहा पांचवां टेस्ट जीतना होगा।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भारत इंग्लैंड सीरीज हारता है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
क्या बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन?
एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा कि भारतीय टीम लगातार दो टेस्ट सीरीज हार चुकी है। वे अपने घर में न्यूजीलैंड से 3-0 से हारे, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हारे। अगर इंग्लैंड सीरीज में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा तो बतौर कोच गौतम गंभीर पर दबाव बढ़ेगा।
माइकल एथरटन ने कहा कि भारत, अपने सभी संसाधनों और जनसंख्या के बावजूद, ऐसी टीम नहीं है, जिसके साथ लोग धैर्य रखें। मैदान पर कदम रखते ही उनसे जीत की उम्मीद की जाती है। इसलिए, लगातार तीन टेस्ट सीरीज हारना उनके लिए एक समस्या होगी।
टी20 विश्व कप 2024 के बाद कोच बने गोमत गंभीर
गौतम गंभीर ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद बतौर कोच भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी। गंभीर का प्रदर्शन टी20 और वनडे क्रिकेट में अच्छा रहा है। भारतीय टीम उनकी कोचिंग में 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी जीती थी। लेकिन, टेस्ट में उनका कार्यकाल अब तक साधारण रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ अगर भारत हारा तो निश्चित रूप से बीसीसीआई लंबे फॉर्मेट में उनके पद को लेकर पुनर्विचार कर सकती है।
भारतीय टीम ‘द ओवल’ टेस्ट जीतने के लिए चार बदलावों के साथ उतरी है। ऋषभ पंत इंजरी की वजह से तो जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टीम से बाहर हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया है। करुण नायर, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप की टीम में वापसी हुई है।