BREAKING

खेलदेशबड़ी खबर

जीत के साथ नंबर वन बनी लंदन स्प्रिट विमेंस, बर्मिंघम ने लगातार हारा चौथा मैच

बीते रविवार को लंदन स्प्रिट विमेंस और बर्मिंघम फीनिक्स विमेंस के बीच मुकाबला खेला गया। ये इस सीजन का 18वां मैच था। इस मैच में लंदन स्प्रिट विमेंस ने बर्मिंघम फीनिक्स विमेंस को 88 रन के बड़े अंतर से मात दी। बर्मिंघम में खेले गए मैच के दौरान लंदन स्प्रिट की कप्तान ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन का स्कोर खड़ा किया।

इस दौरान लंदन स्प्रिट की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने सिर्फ तीन रन को स्कोर पर अपने तीन बड़े बल्लेबाज खो दिए। जिसके बाद 69 तक उसको दो और झटके लगे। इस दौरान कॉर्डेलिया ग्रिफिथ 9 तो चार्ली नॉट 15 रन बनाकर पवेलियन चली गई। यहां से किरा चथली और ग्रेस हैरिस ने टीम को थोड़ा बहुत संभाला।

किरा चथली ने खेली विस्फोटक अर्धशतकीय पारी

चथली और हैरिस के बीच 47 रन की महत्वपूर्ण साझेतारी हुई। बल्लेबाजी मे किरा चथली ने 35 गेंदों में 69 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 13 चौके शामिल थे। दूसरी तरफ ग्रेस हैरिस ने भी 15 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन की छोटी लेकिन अहम पारी खेली।

विपक्षी टीम की ओर से एम अर्लोट ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि मेगन शट को दो विकेट हाथ लगे। कप्तान एलिस पैरी ने एक शिकार किया। इसके जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स विमेंस की टीम 79 गेंदों में महज 76 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए एम्मा लैम्ब ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि एमी जोन्स और एम अर्लोट ने 10-10 रन टीम के खाते में जोड़े।

लंदन स्प्रिट की तरफ से चार्ली डीन और ईवा ग्रे ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि रेबेका टायसन, इसी वोंग और चार्ली नॉट ने एक-एक विकेट झटका। लंदन स्प्रिट पांच में से चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम ने शुरुआती तीन मुकाबले अपने नाम किए, जिसके बाद अगले मैच में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन अब स्प्रिट ने शानदार वापसी की है।

वहीं, बर्मिंघम फीनिक्स विमेंस की टीम चौथा मुकाबला गंवाकर अंकतालिका में सातवें पायदान पर मौजूद है। टीम ने पहला मुकाबला 11 रन से जीता, जिसके बाद अगले चार मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts