BREAKING

छत्तीसगढराज्य

नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका, खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव हो सकते हैं मंत्री

साय मंत्रिमंडल का विस्तार लगभग फाइनल है। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नए मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण को लेकर छत्तीसगढ़ मंडपम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि स्टेट गैरेज में तीनों मंत्रियों को कार देने के लिए तैयार किया जा रहा है। कल दोपहर 12 बजे से पहले शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इसके पहले शनिवार को CM विष्णुदेव साय राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना होंगे। इससे पहले शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। कैबिनेट विस्तार पर CM साय ने कहा था कि इंतजार करते रहिए, हो भी सकता है।

कैबिनेट में तीन नए चेहरे जुड़ेंगे

बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार, संगठन विस्तार के दौरान तीन नेताओं को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसमें सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुमान है कि एक मंत्री सामान्य वर्ग से, दूसरा अनुसूचित जनजाति से और तीसरा पिछड़ा वर्ग से चुना जा सकता है।

बीजेपी संगठन के अनुसार, नए मंत्रियों की कैबिनेट में एंट्री होगी, लेकिन मौजूदा मंत्रियों के विभाग या पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि वर्तमान टीम से किसी को बाहर नहीं किया जाएगा।

हालांकि पिछले कुछ समय से राजनीतिक हलकों में लक्ष्मी राजवाड़े, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा को लेकर अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब ऐसे संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts