BREAKING

बड़ी खबरमनोरंजन

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की डगमगाई कमाई, 9वें दिन सिर्फ हुआ इतना कलेक्शन

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ ने सिनेमाघरों में 14 अगस्त को एंट्री की थी। रिलीज के दिन से ही यह फिल्म चर्चा का विषय बनी रही और दर्शकों ने इसे लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया। हालांकि, शुरुआती जबरदस्त ओपनिंग के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली है।

दरअसल, ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन ही 65 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया। यह रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है। लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई और इसने केवल 54.75 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद तीसरे दिन कलेक्शन घटकर 39.5 करोड़ और चौथे दिन 35.25 करोड़ रुपये रहा। फिर भी, चार दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में फिल्म ने कुल 194.5 करोड़ रुपये का मजबूत बिजनेस किया।

कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सोमवार का टेस्ट फिल्म के लिए कठिन साबित हुआ। पांचवें दिन ‘कुली’ का कलेक्शन घटकर सिर्फ 12 करोड़ रुपये रह गया। इसके बाद कमाई सिंगल डिजिट में सिमट गई। छठे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़ और आठवें दिन 6.25 करोड़ रुपये जुटाए। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 229.65 करोड़ रुपये रहा।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को ‘कुली’ ने महज 5.50 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 235.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि, बड़े बजट और दमदार कास्टिंग के बावजूद ‘कुली’ का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। शुरुआती रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन के बाद भी यह शंकर की 2.0 ने 303.25 करोड़ और जेलर 235.85 करोड़ से पिछड़ गई। पहले हफ्ते में कमाई के मामले में ‘कुली’ अब रजनीकांत की टॉप 3 फिल्मों में तीसरे नंबर पर है।

फिल्म की स्टार कास्ट

इन सबके बीच ‘कुली’ के स्टारकास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, रचिता राम और श्रुति हासन अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। इसके अलावा खास बात यह भी रही कि फिल्म में आमिर खान ने भी एक स्पेशल कैमियो किया है। इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जो पहले ‘कैथी’, ‘विक्रम’, ‘लियो’ और ‘मास्टर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts