BREAKING

छत्तीसगढराज्य

स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार भिडंत, पांच की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर

जांजगीर-चांपा। राष्ट्रीय राजमार्ग – 49 के सुकली गांव के पास देर रात बारात से लौट रही स्कॉर्पियो और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका बिलासपुर के एम्स में इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक जवानों में से एक की आठ दिन पहले ही शादी हुई थी। 
जानकारी के अनुसार, नवागढ़ के रहने वाले करीब आठ लोग पंतोरा गांव में बारात में शामिल होने गए थे और देर रात स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब एक बजे सुकली के पास एनएच-49 पर सामने से आ रही ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर जांजगीर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दो लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई।
हादसे में पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिनमें दो भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान विश्वनाथ देवांगन (43), राजेंद्र कश्यप (27), पोमेश्वर जलतारे (33), भूपेंद्र साहू (40) और कमलनयन साहू (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक जवानों में से एक की आठ दिन पहले ही शादी हुई थी। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हालत नाजुक होने पर बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। सभी मृतक नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के रहने वाले बताए गए हैं।
टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के विरोध में नवागढ़ में आक्रोश फैल गया और लोगों ने चक्काजाम कर दिया। वे फरार ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts