कपूर खानदान अपनी शानदार पार्टियों और लाजवाब खान-पान के किस्सों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इस परिवार का हर सदस्य अक्सर खाने से जुड़ी अपनी खास यादें साझा करता नजर आता है। अब जब बात स्वाद और विरासत की हो, तो भला ‘मास्टरशेफ इंडिया‘ कैसे पीछे रह सकता है? रियलिटी शो के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड की ‘लोलो’ यानी करिश्मा कपूर ने बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत की और अपने खानदान के कई दिलचस्प राज खोले।
करिश्मा ने इस दौरान बताया कि कपूर परिवार के लिए खाना केवल पेट भरने का जरिया नहीं, बल्कि भावनाओं और पुरानी यादों का एक अटूट हिस्सा है।
इस खास एपिसोड में कपूर परिवार की पसंदीदा क्लासिक इंडियन डिशेज को सेलिब्रेट किया गया। शो के जज और मशहूर शेफ रणवीर बरार ने कंटेस्टेंट्स के सामने एक कठिन चुनौती रखी। उन्होंने कहा, “डिश की आत्मा और कपूर परिवार की विरासत को बचाते हुए आपको ओरिजिनल फ्लेवर के साथ एक मास्टरशेफ लेवल की क्रिएटिव डिश तैयार करनी है।” कंटेस्टेंट्स ने अपनी पूरी ताकत लगा दी ताकि वे उस स्वाद को फिर से पैदा कर सकें जिसके लिए राज कपूर और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज जाने जाते थे।
अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली करिश्मा कपूर ने शो पर अपने दिल की बात कही। उन्होंने साझा किया, “एक्टिंग मेरा पहला प्यार है और खाना दूसरा। मैं बॉलीवुड के उस कपूर खानदान से ताल्लुक रखती हूँ जहाँ खाने को प्यार और परिवार के साथ बिताए पलों का प्रतीक माना जाता है।” करिश्मा ने बताया कि मास्टरशेफ के किचन में अपने परिवार के स्वाद को साझा करना उनके लिए गर्व का पल है। उन्होंने देश के अलग-अलग कोनों से आए कंटेस्टेंट्स की रचनात्मकता और उनके आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की।
जब करिश्मा ने कंटेस्टेंट्स द्वारा तैयार की गई डिशेज का स्वाद चखा, तो वे काफी भावुक हो गईं। उन्होंने फ्लेवर और मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “आज अगर राज कपूर, ऋषि कपूर और रणबीर यहाँ होते, तो उन्हें यह खाना बहुत पसंद आता।” करिश्मा की यह बात सुनकर वहाँ मौजूद जज और कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो गए। यह एपिसोड न केवल खाने का मुकाबला था, बल्कि भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े परिवार की स्वाद भरी विरासत को एक ट्रिब्यूट भी था।









