BREAKING

छत्तीसगढराज्य

 देमार के पास कार–ट्रक की भीषण टक्कर, बुजुर्ग की मौत, चार घायल

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा रोड पर देमार के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार और ट्रक की आमने–सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर सड़क जाम कर दिया।

मंगलवार सुबह लगभग 9.30 बजे यह हादसा उस समय हुआ, जब पखांजुर निवासी कार से रायपुर से धमतरी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान धमतरी से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से देमार के पास उनकी सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम-3 के गणेश पटेल, मिथलेश ध्रुव ने तत्परता दिखाते हुए वरदान एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

एंबुलेंस चालक शिवा प्रधान की मदद से घायलों को तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और सड़क पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग से टोल बचाने के लिए भारी वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि देमार के पास अविलंब ब्रेकर बनाया जाए। सूचना मिलने पर सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात को देखते हुए अर्जुनी, भखारा और कोतवाली थाना प्रभारियों को भी बुलाया गया।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर ब्रेकर निर्माण का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया, तब जाकर पुलिस ने यातायात बहाल कराया। गौरतलब है कि एक ओर पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रहे हादसे इसकी हकीकत बयां कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि महज दो दिन पहले ही देमार में एक अन्य सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की जान जा चुकी है। इसके बावजूद सुरक्षा उपायों में लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts