भोपाल। पुराने शहर की छोला मंदिर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके पड़ोस में रहने वाले बारहवीं कक्षा के छात्र के खिलाफ मामला कायम किया है। आरोप है कि छात्र ने युवती का रिश्ता तय होने के बाद उसके होने वाले पति को उसके बारे में अनर्गल मैसेज कर रिश्ता तुड़वा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसका रिश्ता दूसरे शहर में रहने वाले युवक से तय हुआ था, और दिसंबर माह में शादी होने वाली थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाले नंदू उर्फ मान सिंह नामक युवक ने उसके होने वाले पति को उसके चरित्र को लेकर अनर्गल मैसेज करने शुरु कर दिए। आरोपी के मैसेज देख उसके होने वाले पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया। इतना ही नहीं आारोपी युवती को धमकी दे रहा था, कि उसकी शादी सिर्फ उससे ही होगी। वह युवती की शादी किसी और से नहीं होने देगा। जॉच के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पड़ोस में रहने वाले बाहरवीं कक्षा के छात्र ने युवती का रिश्ता तुड़वाया
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments