गॉसिप टाउन में अक्सर किसी ना किसी की पर्सनल लाइफ के चर्चे होते ही रहते हैं। इन दिनों किसी के तलाक, तो किसी के रिलेशन में होने की चर्चा टॉक ऑफ द टाउन में हो रही है। इस कड़ी में अब अनन्या पांडे भी शामिल है। वैसे तो अनन्या पांडे बीते कुछ टाइम से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस वक्त खबरों के बाजार में भी अनन्या पांडे को लेकर तमाम तरह की खबरें हैं। इस बीच अब अनन्या अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां फैंस इसके लिए खुश हैं, तो दूसरे ओर लोगों के मन में ये सवाल भी है कि आखिर एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन हैं? तो आइए जानते हैं…
कौन हैं Walker Blanco?
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, वॉकर ब्लैंको एक एक्स मॉडल हैं, जो शिकागो के हैं। रिपोर्ट की मानें तो वॉकर ब्लैंको ने वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इतना ही नहीं बल्कि वॉकर ब्लैंको को लेकर ये भी कहा जाता है कि करंट में वो गुजरात के जामनगर में स्थित एनिमल शेल्टर ‘वंतारा’ के लिए काम कर रहे हैं। वॉकर के इंस्टाग्राम पर अगर गौर किया जाए, तो ऐसा लगता है कि वो जानवरों से बहुत प्यार करते हैं। वॉकर विदेशी जानवरों के साथ फोटोज शेयर करते हैं और उनपर प्यार लुटाते नजर आते हैं, जो उनके एनिमल प्रेम को दर्शाता है।
इसके अलावा बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो वॉकर ब्लैंको और अनन्या पांडे इसी साल अगस्त से चर्चा में हैं। जी हां, कथित तौर पर दोनों की मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के जश्न (क्रूज पार्टी) के दौरान हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि अनंत और राधिका की मुंबई में हुई शादी में अनन्या ने वॉकर को अपने पॉर्टनर के तौर पर सबसे मिलवाया था। दोनों को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन दोनों ने ही सभी बातों पर चुप्पी साध रखी है। अभी तक अनन्या और वॉकर इस पर चुप हैं और फैंस दोनों के इस पर रिएक्शन का वेट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में दोनों के रिलेशन को लेकर कहा जा रहा है कि ये पक्का हो गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में वॉकर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को प्यार से ‘एनी’ बुलाया है। इस पोस्ट के बाद कहा जा रहा है कि वॉकर ने अपने और अनन्या के रिश्ते पर मुहर लगा दी है। अब सच क्या है ये तो अनन्या और वॉकर ही जानते हैं।