BREAKING

खेलखेल जगतबड़ी खबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाकर रिजवान ने उठाया अजब कदम? खुद को किया प्लेइंग XI से ड्रॉप

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आज अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। पाकिस्तान ने पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैच गंवा दिए हैं, जिसके बाद तीसरे मैच से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुद को ही ड्रॉप कर लिया है। पाकिस्तान के प्लेइंग XI में तीसरे मैच के लिए दो बदलाव किए गए हैं, रिजवान के अलावा नसीम शाह को भी ड्रॉप किया गया है। मोहम्मद रिजवान ने सीरीज के दूसरे मैच में 26 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 148 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में पाकिस्तान 134 रनों पर ही ऑलआउट हो गया।

बाबर आजम ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मोहम्मद रिजवान को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया, जबकि टेस्ट कप्तानी शान मसूद के पास ही है। रिजवान की जगह तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में विकेटकीपिंग हसीबुल्लाह खान करेंगे, जबकि कप्तानी का जिम्मा सलमान अली आगा संभालेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट ने जैसे ही प्लेइंग XI का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर इसको लेकर ट्रोलिंग भी शुरू हो गई।

बाबर आजम भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, ऐसे में उन पर भी लग रहा है कि तलवार लटक रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज जीत इतिहास रचा था, लेकिन टी20 सीरीज में अब उनके ऊपर क्लीनस्वीप का खतरा मंडरा रहा है। पिछला मैच सिडनी में खेला गया था, जहां पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह तो बेअसर रहे थे, लेकिन हारिस राउफ ने चार विकेट चटकाए थे। राउफ ने टी20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। राउफ के अलावा अब्बास अफरीदी की गेंदबाजी में भी धार नजर आई है। पाकिस्तान पहले ही सीरीज गंवा चुका है, लेकिन हर हाल में क्लीनस्वीप से बचना चाहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts