छत्तीसगढ़ की सियासत में अजीत जोगी की पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कांग्रेस में विलय को लेकर जल्द फैसला लिया जा सकता है। वही पार्टी से निष्कासित और बागी नेताओं की वापसी की चर्चा जोरों पर है. इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन हो चुकी है. कांग्रेस के नेता अपने कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं पा रहे हैं, मतभेद की स्थिति है. कांग्रेस पार्टी को जनता ने स्पष्ट रूप से नकार दिया है., इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिए
इसी के साथ बीजेपी संगठन के चुनाव को लेकर डिप्टी CM ने कहा की, बीजेपी संविधान के हिसाब से चलती है, बीजेपी संविधान के हिसाब से चलती है. सुव्यवस्थित से तरीके से सर्वानुमति बनाकर करने का काम हो रहा है. प्राथमिक सदस्यता और सक्रिय सदस्यता के लिए भी अभियान चलाए गए. एक-एक बूथ में कमेटी, बूथ के बाद मंडलों और जिलों की रचना हुई है. जिले के बाद प्रदेश और फिर राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव होगा.