BREAKING

बड़ी खबरबिहार

चुनाव में मिली सफलता के बाद धन्यवाद डिनर का आयोजन, स्पेशल 45 सदस्य साझा करेंगे अपने अनुभव

पटना। बिहार विधानसभा के चुनावी नतीजे में इस बार एनडीए सरकार 202 सीटों पर जीत हासिल की है। प्रचंड जीत के बाद जहां एक ओर कार्यकर्ता और नेताओं में नया जोश देखने को मिला वहीं दूसरी ओर पार्टी संगठन भी इस बार के परिणामों से बेहद खुश है। इसी खुशी को यादगार बनाने के लिए बीजेपी ने धन्यवाद डिनर का आयोजन करने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम में उन सभी नेताओं को बुलाया जाएगा जिनकी ड्यूटी चुनाव के दौरान बिहार में लगाई गई थी।

चुनाव में मिली सफलता के बाद बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एक धन्यवाद डिनर का आयोजन किया जाएगा जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि पार्टी ने इस बार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड,महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कई नेताओं को खास जिम्मेदारी दी थी। इन्हें स्पेशल 45 का नाम दिया गया था। हर नेता को एक लोकसभा क्षेत्र और उसके तहत आने वाली छह विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई थी। इन नेताओं ने कई महीने तक जमीन पर रह कर संगठन को मजबूत करने और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया।

इस बार बिहार चुनाव में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी, जबकि केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया था। अब उनके योगदान का सम्मान करने के लिए नड्डा ने आज डिनर का आयोजन किया है। आज के डिनर में इन नेताओं के अनुभव साझा किए जाएंगे. इससे पार्टी को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम आदि विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. संभावना है कि बीजेपी प्रचार का यही बिहार मॉडल इन राज्यों में भी लागू करें।

बिहार विधानसभा के चुनाव में मध्य प्रदेश से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और अन्य नेता उत्तर प्रदेश से मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद सतीश गौतम, राजकुमार चाहर, राजस्थान से राजेंद्र राठौड़, छत्तीसगढ़ से सांसद संतोष पांडे और विजय बघेल, दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, गुजरात से सांसद देवुसिंह चौहान और मितेश पटेल, हरियाणा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, जम्मू-कश्मीर से सांसद जुगल किशोर शर्मा, झारखंड से सांसद मनीष जायसवाल और कालिचरण सिंह ओडिशा से सांसद अनंत नायक आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts