BREAKING

छत्तीसगढराज्य

आईईडी लगाने के दौरान हुआ विस्फोट एक महिला नक्सली घायल

बीजापुर। मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदेपारा के जंगल में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया जा रहा था, उसी दौरान आईईडी में विस्फोट हुआ, जिसमें एक महिला नक्सली घायल हो गई है । इस घटना के बाद उनके अन्य साथी घायल महिला नक्सली का हथियार लेकर उसे जंगल में छोड़कर भाग गए । स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम द्वारा घायल महिला नक्सली गुज्जा सोढ़ी को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार उपरान्त जिला अस्पताल बीजापुर
पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। घायल महिला नक्सली गुज्जा सोढ़ी विगत 6-7 वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में एसीएम-कन्ना बुच्चना के साथ नक्सली सदस्य के रूप में सक्रिय रही है, तथा संगठन में 12 बोर हथियार धारित करती थी। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि समाज से भटके युवाओं से हम अपील करते है कि वे हिंसा के रास्ते को त्यागकर मुख्यधारा से जुड़ें, पुलिस हर संभव उनकी सहायता हेतु तत्पर है।
गौरतलब है कि जहां एक ओर नक्सली संगठन अपने ही साथियों को संगठन छोडऩे पर मौत के घाट उतार रहे हैं, वहीं घायल या बीमार साथियों की उपेक्षा कर उन्हें जंगल में तड़पते हुए मरने के लिए छोड़ देते हैं। संगठन के भीतर न कोई मानवता है, न कोई सहानुभूति नक्सलियों की नीति है, लड़ो, या मरो जिसमें घायल साथियों को बोझ समझकर त्याग दिया जाता है। वही बड़े कैडर के नक्सली आपस में लड़ रहे है और निचले स्तर के नक्सलियों में बिखराव की स्थिति के परिणाम स्वरूप सैकड़ो की संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ बचे खुचे सक्रिय नक्सली अब भी आईईडी लगाकर लोगों की जान जोखिम में डालने में लगे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts