BREAKING

बॉलीवुड न्यूज़

एक्सीडेंट के बाद आधी रात को निकी से अस्पताल मिलने पहुंचे थे शाहरुख

बॉलीवुड एक्ट्रेस निकी अनेजा वालिया अपने जमाने की जानी मानी अभिनेत्रियों में से रही हैं। निकी ने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर, कई म्यूजिक वीडियो और टीवी शोज में काम किया है। निकी ने अस्तित्व, सी हॉक्स और घरवाली बाहरवाली जैसे लोकप्रिय शो से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। दुर्भाग्य से, जब निकी अपने करियर के टॉप पर थीं, तब सेट पर एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गईं थीं। एक कार ने उन्हें कुचल दिया था। खैर अब निकी का एक लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में आया है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया।

निकी अनेजा वालिया ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। निकी ने अपनी लाइफ के उस बुरे वक्त को भी याद किया जब करियर के शिखर पर उनका एक्सीडेंट हो गया था और वो डेढ़ महीने तक अस्पताल में थी। निकी ने बताया, ‘मैं डेढ़ महीने तक अस्पताल में थी। मेरा इलाज चल रहा था और मैं बेसुध थी। एक रात, मैं अचानक उठी और देखा कि शाहरुख खान मेरे अस्पताल के बिस्तर के बगल में बैठे हैं। मुझे लगा कि मैं बहुत ज्यादा दवा ले रही हूं और मैं शाहरुख की कल्पना कर रही हूं।

निकी अनेजा ने बताया कि उन्होंने और शाहरुख खान ने एक साथ पहले कई अंतरराष्ट्रीय स्टेज शो होस्ट किए हैं। निकी ने इंटरव्यू में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘शाहरुख ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा, ‘निकी, मैं शाह हूं। मुझे बहुत दुख है। रात के 12 बज रहे हैं, लेकिन बाहर पैपराजी होने के कारण मैं उनके जाने का इंतजार कर रहा था। मैं रात में ही आ सकता हूं।’ फिर उन्होंने मेरे बालों को सहलाना शुरू कर दिया और मुझसे पूछा कि मैं कैसी हूं, क्या मुझे कुछ चाहिए। उन्होंने कहा, ‘एक सवाल का जवाब दो, क्या तुम्हें लाल मारुति वैन ने टक्कर मारी थी?’

शाहरुख ने निकी को बताया कि उन्होंने उसी दिन फिल्म सिटी में उस ड्राइवर को देखा था, जिसने उनका एक्सीडेंट किया। शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं देवदास की शूटिंग के लिए जा रहा था और इस लाल मारुति वैन का इस्तेमाल किसी को गाड़ी चलाना सिखाने के लिए किया जा रहा था। उन्होंने मुझे बताया कि मैंने 10 मिनट तक इंतजार किया क्योंकि वह आदमी गाड़ी चलाना सीख रहा था और आगे जाने के लिए कोई जगह नहीं थी। शाहरुख को यह बात याद है। उन्होंने मुझे बताया कि जिस व्यक्ति ने तुम्हें टक्कर मारी है, वह गाड़ी चलाना भी नहीं जानता था

निकी ने अपने इंटरव्यू में प्रोडक्शन हाउस पर नाराजगी जताई। निकी ने कहा कि महज एक हजार रुपए बचाने के लिए उनके शो के प्रोडक्शन हाउस ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। ऐसे आदमी को काम पर रखा, जिसे गाड़ी तक चलाना नहीं आता था। लेकिन इन सबके बीच निकी ने शाहरुख के इतनी दूर आकर उन्हें देखने को लेकर उनकी तारीफ की। यही नहीं, शाहरुख ने मेरे से उस प्रोडक्शन हाउस पर मुकदमा करने का भी आग्रह किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts