बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज से दर्शकों और क्रिटिक्स की जमकर तारीफें बटोर चुके लक्ष्य लालवानी अब अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ऐलान पिछले साल ही किया गया था और तभी से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं। ‘चांद मेरा दिल’ को एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा बताया जा रहा है, जिसमें अनन्या और लक्ष्य पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों की फ्रेश जोड़ी को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है।
बदली गई ‘चांद मेरा दिल’ की रिलीज डेट
पहले यह फिल्म अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘चांद मेरा दिल’ अब अप्रैल नहीं बल्कि 8 मई 2026 को थिएटर में दस्तक देगी। हालांकि फिल्म को पोस्टपोन करने की आधिकारिक वजह अब तक सामने नहीं आई है।
मई में होगी सिनेमाघरों में एंट्री
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस नई रिलीज डेट की जानकारी दी। मई में रिलीज होने के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। 15 मई 2026 को अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ रिलीज होने वाली है, जिससे अनन्या और लक्ष्य की फिल्म का क्लैश तय माना जा रहा है।
क्या अप्रैल की बड़ी फिल्मों से बचने के लिए टली रिलीज?
बताया जा रहा है कि अप्रैल में सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने भारी प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए ‘चांद मेरा दिल’ को मई में शिफ्ट करने का फैसला लिया हो सकता है।
लक्ष्य और अनन्या की पहली रोमांटिक जोड़ी
लक्ष्य लालवानी के करियर की बात करें तो ‘चांद मेरा दिल’ उनकी दूसरी थिएटर रिलीज फिल्म होगी। इससे पहले वह करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘किल’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। इसके बाद उन्होंने आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से खास पहचान बनाई। अब अनन्या पांडे के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।









