BREAKING

खेलदेशबड़ी खबर

40 ओवर का मुकाबला 12.5 ओवर में निपटा, इंग्लैंड को झेलनी पड़ी करारी हार

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान सीरीज का पहला मुकाबला 10 सितंबर को कार्डिफ में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 14 रन से शिकस्त दी। मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित होता देखा गया। ऐसे में इसका रिजल्ट डीएलएस प्रणाली के तहत निकाला गया।

मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 7.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के सामने 97 रन का स्कोर खड़ा किया। बारिश का कारण डीएलएस माध्यम से इंग्लैंड को 5 ओवर में 69 रन का लक्ष्य दिया गया। साउथ अफ्रीका के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 5 ओवर में सिर्फ 54 रन ही बना पाई। कुछ इस तरह से से साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को 14 रन से अपने नाम कर लिया।

इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान एडेन मार्करम ने बनाए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए कुल 28 रन की पारी खेली। वहीं, डेवोन फरेरा ने 11 गेंदों का सामना करते हुए विस्फोटक अंदाज में 25 रन बनाए। उनकी इस छोटी पारी में कुल तीन छक्के शामिल थे। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने 10 गेंदों में 23 रन बनाए। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 6 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने फैंस को काफी निराश किया। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की प्लॉप साबित हुई। गेंदबाजी में सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। वहीं, ल्यूक वुड ने थोड़ा बहुत कमाल किया। उन्होंने दो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

ल्यूक वुड के अलावा जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और सैम करन एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने औसत प्रदर्शन किया। यही कारण रहा कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अंतिम ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी करने में कामयाब हो पाए।

बल्लेबाजी में इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज अपना कमाल दिखाने में असफल साबित हुआ। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक, जैकब बैथल और टॉम बेनटन जैसे बल्लेबाज 10 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts