भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद अब उनका नाम फेमस रेडियो जॉकी महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों दोनों की लंदन वेकेशन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे एक बार फिर इनके अफेयर की चर्चाएं जोरों पर हैं।
हालांकि युजवेंद्र और महवश ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन दोनों की इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने फैंस को शक करने पर मजबूर कर दिया है। दोनों ने अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन तस्वीरों की लोकेशन, बैकग्राउंड और टाइमिंग इतनी मिलती-जुलती हैं कि लोगों ने तुरंत कनेक्शन जोड़ लिया।
दरअसल, युजवेंद्र चहल ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो लाइट ब्लू शर्ट और डेनिम जींस में बेहद स्टाइलिश अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, आरजे महवश ने व्हाइट और नेवी ब्लू प्री-लेयर्ड टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट पहनी है, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। खास बात ये है कि महवश की तस्वीर में भी लंदन का मशहूर बिग बेन बैकग्राउंड में नजर आ रहा है, जो चहल की फोटो में भी साफ दिख रहा है।
फैंस ने इन तस्वीरों पर खूब कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि “कैमरामैन चहल भाई होंगे”, तो वहीं दूसरे ने सवाल किया, “क्या ये फोटो युजी भाई ने क्लिक की है?” ऐसे कमेंट्स से साफ है कि फैंस ने दोनों की लोकेशन को लेकर कनेक्शन बना लिया है और डेटिंग की अटकलें तेज हो गई हैं।
खास बात ये है कि चहल और महवश इससे पहले भी कई बार एक साथ स्पॉट किए जा चुके हैं। हालांकि दोनों ने हमेशा इस रिश्ते को ‘दोस्ती’ बताया है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर दोनों की लंदन ट्रिप की तस्वीरों ने नए सिरे से चर्चाओं को हवा दे दी है। अब देखना होगा कि क्या ये सिर्फ एक संयोग है या वाकई में चहल और महवश के बीच कुछ खास चल रहा है। फिलहाल तो फैंस इनकी लंदन डायरी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं