रायपुरः बीएड डिग्री धारी सेवा के पृथक किए गए शिक्षक शिक्षा विभाग में अपने समायोजन की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहें हैं। उनके आंदोलन के बीच छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा समेत कई मजदूर संगठनों ने शिक्षकों को अपना समर्थन दिया है।
आज छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर समेत विभिन्न जन संगठन के प्रतिनिधियों ने धरना स्थल पहुंचकर शिक्षकों को अपना समर्थन दिया और शिक्षकों के पक्ष में अपनी एकजुटता दिखाई। इस दौरान महिला मुक्ति मोर्चा की अध्यक्षा, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्यगण, जन संघर्ष मोर्चा के सदस्य, प्रदेश किसान संघ के अध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष और सदस्य तूता धरना स्थल पहुंचे ।