BREAKING

बड़ी खबरबॉलीवुड न्यूज़मनोरंजन

कोरियन फिल्म की नकल है सैयारा? यूजर्स ने ढूंढ लिया कनेक्शन

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी लोगों का दिल जीत रही है। फिल्म में दोनों कलाकार नए हैं और ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि नए कलाकारों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होती है।  लेकिन सैयारा के साथ कुछ ऐसा होता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच अब फिल्म पर कोरियन फिल्म की नकल होने का आरोप लग रहा है, इसे कोरियन फिल्म ए मोमेंट टु रिमेंबर की नकल बताया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर साउथ कैसेट नाम के एक इंस्टाग्राम में अकाउंट ने दावा किया है कि सोशल मीडिया यूजर्स सैयारा को 2004 में आई कोरियन फिल्म ए मोमेंट टु रिमेंबर की नकल बता रहे हैं। कैप्शन में सवाल लिखा गया है, नकल या प्रेरणा? 

सोशल मीडिया पर यूजर्स अब इसको लेकर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए भी नजर आए, एक यूजर ने लिखा, इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं, मोहित सूरी ने अपना निर्देशन का करियर ही कोरियन फिल्मों के रीमेक से बनाया है। दूसरे यूजर ने लिखा है, सैयारा और ए मोमेंट टु रिमेंबर फिल्म की कहानी और कई दृश्य बिल्कुल सेम दिखाई पड़ते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा की फिल्म की कहानी में काफी कुछ अलग है, इसे पूरी तरह से कॉपी नहीं कहा जा सकता। 

सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा लगाए गए आरोपों पर अभी मोहित सूरी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। यूजर यह भी दावा कर रहे हैं कि एक विलन फिल्म भी आई सॉ द डेविल नाम की फिल्म की नकल थी। वहीं दूसरी तरफ ए मोमेंट टु रिमेंबर साल 2004 में रिलीज हुई थी। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से देखा जा सकता है। फिल्म को रिव्यू भी काफी अच्छा मिला था। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की थी। इस फिल्म को कोरिया निर्देशक जॉन एच ली ने डायरेक्ट किया था। आपको बता दें कि सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन कर रही है और यह इस साल छावा फिल्म के बाद दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने जा रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts