BREAKING

छत्तीसगढराज्य

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश के सभी संभाग के राष्ट्रीय राजमार्गों में आर्थिक नाकेबंदी करेगी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. कल मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश के सभी संभाग के राष्ट्रीय राजमार्गों में आर्थिक नाकेबंदी करेगी. इस विरोध को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक अमर अग्रवाल ने तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को पुत्र मुंह में झोंक दिया है. 

बता दें, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने 18 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापेमार कार्रवाई के साथ ही शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में उनके बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया है. ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कांग्रेसियों से सवाल करते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य कांग्रेस के किस पद में हैं? जिस व्यक्ति का कांग्रेस में कोई पद नहीं, उस व्यक्ति के लिए पूरी कांग्रेस प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. इसका साफ मतलब है कि भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को पुत्र मोह में झोंक दिया है. तमनार में पेड़ कटाई को लेकर भूपेश बघेल ने सीएम रहते सिफारिश की, और अब विरोध करने पर ईडी की कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं.

अमर अग्रवाल ने आगे कहा कि हमने पहले भी बड़े-बड़े ऐसे उदाहरण देखें हैं, जिसमें लोगों ने पुत्र मोह में खुद को भी बर्बाद किया और अपने पूरे साम्राज्य को भी बर्बाद किया. भूपेश बघेल इस दिशा में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भूपेश बघेल और कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने पूरे प्रदेश की जनता को परेशान कर रही है और साथ ही उनका आर्थिक रूप से नुकसान भी करने जा रही है जो प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेगी.

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल के झूठ का खुलासा हो गया है. भाजपा ने तथ्यों एवं दस्तावेज प्रेजेंटेशन के कांग्रेस के झूठ को एक बार फिर बेनकाब किया है. कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण बार-बार प्रस्तुत कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि आप सबको पता होगा कि अपने शासनकाल के 5 वर्ष में भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को घोटालों का गढ़ बना दिया था. आज इन घोटालों के सभी आरोपी जेल जा रहे हैं. जिस तरह अपराधियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई को कहीं और मोड़ा जा रहा है, वह दुर्भाग्यजनक है.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts