BREAKING

बड़ी खबर

पानी-पानी हुई दिल्ली, भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, जाम में फंसे लोग

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से हो रही बारिश ने मौसम को ठंडा बना दिया है। बारिश से लोगों को गर्मी और चिपचिपे मौसम से राहत मिली है। एक ओर जहां मॉनसून की मेहरबानी लोगों को गर्मी से निजात दिला रही है, तो वहीं ये बारिश परेशानी का सबब भी बन गई है। मंगलवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है। सड़कों पर जलभराव के कारण जगह-जगह जाम लगा हुआ है। राजधानी दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, आईटीओ, और दक्षिण दिल्ली के अधिकतर जगहों पर जलभराव होने से वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। जगह-जगह पानी जमा होने से ऑफिस जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली में मंगलवार यानी आज सुबह से आसमान बदलों से ढका हुआ है। इसके साथ ही गरज-चमक और बारिश भी हो सकती है। आईएमडी की मानें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

IMD ने 3 अगस्त तक दिल्ली में हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश का मौसम आते ही सड़कों पर जाम की समस्या आम है। मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर अक्सर जलभराव हो जाता है, जिससे ट्रैफिक जाम होता है। प्रमुख जगहों से लेकर निचले इलाकों तक, हर तरफ पानी भरने से वाहन रेंगते हुए नजर आते हैं। इस वजह से लोग घंटों जाम में फंस जाते हैं।

दिल्ली में इस साल भी हालात ऐसे ही हैं। खराब ड्रेनेज सिस्टम इस समस्या को और अधिक गंभीर बनाता है। बारिश के कारण फिसलन भरी सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। दिल्लीवालों को इस मौसम में घर से बाहर निकलने पर एक्स्ट्रा समय और सावधानी की जरूरत पड़ती है। नहीं तो ट्रैफिक से काम पर प्रभाव पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts