जिम्बाब्वे में खेली जा रही है टी20 ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका अब लगभग फाइनल में पहुंच गई है। वहीं जिम्बाब्वे को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद जिम्बाब्वे की राह कठिन हो गई है।
हरारे में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। वेस्ली मधेवेरे 13 रन बनाकर आउट हो गए। पहला विकेट 18 के स्कोर पर गिरा। उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। 44 रन के अंदर जिम्बाब्वे ने तीन विकेट गंवा दिया। सिंकदर रजा 9 और क्लाइव मडांडे 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इस दौरान एक छोर पर ब्रायन बेनेट टिके रहे और रन बनाते रहे। वहीं बेनेट को रायन बर्ल का साथ मिला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान ब्रायन बेनेट ने अर्धशतक जड़ा। वो 61 रन बनाकर 122 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद फिर लगातर विकेट गिरते रहे। रायन बर्ल ने नाबाद 36 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 144 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने 2, एनगिडी ने 1, नांद्रे बर्गर ने 1 और पीटर ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। लुआन ड्रे प्रेटोरियस 4 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद रीजा हेंड्रिक्स भी 6 रन बनाकर चलते बने। यहां से पारी को रासी वान डर डुसेन और रूबिन हरमन ने संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रूबिन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
रूबिन हरमन ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को रिमांड पर रखा और 36 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और तीन चौके लगाए। वहीं उसके आउट होने के बाद रासी वान डर डुसेन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। अंत में डेवाल्ड ब्रेविस ने नाबाद 13 रन बनाकर मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। जिम्बाब्वे के लिए तिनोतेंदा मपोसा ने 2, रिचर्ड एन्गरावा ने 1 विकेट चटकाए।