एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगान टीम ने हांगकांग को 94 रन के बड़े अंतर से हराया। अब आज यानी 10 सितंबर को भारत का मुकाबला मेजबान यूएई के खिलाफ होगा। यदि यूएई की बात करें तो इस टीम में ज्यादातर भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं।
कुल मिलाकर कहें तो एशिया कप की टीमें भारतीय मूल के खिलाड़ियों का होना आम बात है। ये ही कारण है कि यूएई की टीम में इस वक्त सिमरनजीत लीड स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं। मूल रूप से सिमरनजीत पंजाब के रहने वाले हैं। वो शुभमन गिल को बचपन में नेट्स में गेंदबाजी कर चुके हैं।
मैं शुभमन गिल को उनके बचपन से जानता हूं- सिमरनजीत
एशिया कप 2025 में भारत-यूएई के बीच होने वाले मुकाबले से पहले लुधियाना के सिमरनजीत ने शुभमन गिल से जुड़ी पुरानी यादों के बारे में दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने गिल के साथ अपने बीते वक्त को याद करते हुए कहा कि “मैं शुभमन को तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था, लेकिन पता नहीं उसे मैं याद हूं या नहीं…ये 2011-12 की बात होगी।”
मैं गिल ने नेट में गेंदबाजी करता था- शुभमन गिल
इसके आगे उन्होंने कहा कि “जब शुभमन 11 या 12 साल का रहा होगा। हम मोहाली में पीसीए अकादमी पर सुबह छह से 11 बजे तक अभ्यास करते थे। शुभमन अपने पिता के साथ सुबह 11 बजे आता था। मैं अपने नेट सत्र के बाद काफी अतिरिक्त गेंदबाजी करता था। पता नहीं अब वह मुझे पहचानेगा या नहीं, लेकिन उन दिनों मैने उसे काफी गेंदबाजी की है।”
सिमरनजीत सिंह को काफी अच्छा गेंदबाज माना जाता है। इस वक्त वो यूएई टीम की गेंदबाजी में अहम कड़ी बने हुए हैं। इस वक्त लालचंद राजपूत यूएई की टीम में कोच की भूमिका निभा रहे हैं। लालचंद राजपुत के अनुसार सिमरनजीत एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। लालचंद राजपूत ने भारतीय मूल के गेंदबाज पर बात करते हुए कहा कि “टी-20 क्रिकेट में बाएं हाथ के हर स्पिनर में गेंद को लगातार फ्लाइट देने की हिम्मत नहीं होती। सिमरन को पता है कि फ्लाइट से विकेट कैसे लिए जाते हैं।”