BREAKING

बड़ी खबरव्यापार

20 नवंबर 2025 को सोने-चांदी के दाम, जानें कौन से कैरेट का क्या है भाव?

देश में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। 20 नवंबर 2025 को भी सोने के सभी कैरेट में बढ़त देखने को मिली है। IBJA और दिल्ली सर्राफा बाजार ने आज फिर नए रेट जारी किए। चांदी के भाव में भी तेजी दर्ज हुई है, जिससे बाजार में हलचल बढ़ गई है।

आज सोना-चांदी का रेट

सोना और चांदी की कीमतों में गुरुवार सुबह फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना 1,23,884 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वहीं चांदी का भाव भी बढ़कर 1,58,120 रुपये प्रति किलो पर आ गया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और ज्यादा महंगा हो गया है, जहां 10 ग्राम कीमत 1,27,300 रुपये दर्ज की गई, जबकि चांदी 1,60,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई।

वहीं एमसीएक्स (MCX) पर भी सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ व्यापार कर रहे हैं। सोने के वायदा अनुबंध 1,23,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए, जबकि चांदी 1,55,632 रुपये प्रति किलो दर्ज हुई।

IBJA के अनुसार आज सुबह के ताजा रेट

सोना-चांदीशुद्धता/ कैरेटरेटवजन
सोना24 कैरेट1,23,884 रुपये10 ग्राम
सोना23 कैरेट1,23,388 रुपये10 ग्राम
सोना22 कैरेट1,13,478 रुपये10 ग्राम
सोना 18 कैरेट92,913 रुपये10 ग्राम
सोना14 कैरेट72,472 रुपये10 ग्राम
चांदी9991,58,120 रुपये1 किलो

पिछले दिन का बाज़ार

पिछले दिन दिल्ली में सोने की कीमत 1,500 रुपये बढ़ी थी। 99.5% शुद्धता वाले सोने का रेट 1,26,700 रुपये हो गया था। चांदी में भी 4,000 रुपये की तेजी आई और यह 1,60,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 4,114 डॉलर प्रति औंस और चांदी 52.26 डॉलर प्रति औंस पर मजबूती के साथ कारोबार कर रही थी।

वायदा बाजार में सोना-चांदी

एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने में 0.55% बढ़त देखने को मिली और यह 1,23,314 रुपये पर पहुंच गया। फरवरी 2026 वाले अनुबंध भी 1,24,750 रुपये तक चढ़े। चांदी के वायदा भाव में भी बढ़त रही और दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,55,632 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

एक्सपर्ट क्या कहते हैं?

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के मिनट्स भी निवेशकों की नजर में हैं। इसी वजह से सोने की कीमतें वैश्विक स्तर पर ऊपर बनी हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts