BREAKING

छत्तीसगढराज्य

गोविंद साहू ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष धमतरी हेतु की मजबूत दावेदारी

संगठन सृजन अभियान 2025के तहत धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेतु गोविंद साहू ने एआईसीसी से नियुक्त जिला प्रभारी रेयान चिसती मैडम को अपना बायोडाटा सौप मजबूत दावेदारी पेश की है गोविंद साहू शुरू से ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाया है और पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचकर विभिन्न पदों पंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सभापति, और वर्तमान में पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाए दे रहे हैं श्री साहू अत्यंत सरल और मिलनसार स्वभाव के धनी है जो पूरे जिले में अपने सरल स्वभाव और पार्टी प्रथम के विचारो के साथ सतत पार्टी की सेवा में अग्रसर है गोविंद साहू एक उन्नत किसान के साथ साथ सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में भी पीछे नहीं रहते जन सेवा और सामाजिक क्षेत्रों में भी ग्रामीण, परिक्षेत्र और तहसील साहू समाज के विभिन्न पदों पर रहकर समाज सेवा किया,पार्टी की सेवा को अपने जिलाध्यक्ष की दावेदारी का आधार बताते हुए गोविंद साहू के कहा की मेरा परिवार कांग्रेस पार्टी का शुरू से ही समर्थक रहा है और उसी विरासत को आगे बड़ते हुए कांग्रेस पार्टी झंडा लेकर हमेशा कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुझे ये दायित्व सौंपती है तो निश्चित ही सब कांग्रेस के साथियों संग पार्टी को मजबूत और चुनाव में हमेशा जीत दिलाने के लिए संकल्पित रहूंगा

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts