BREAKING

बड़ी खबरबॉलीवुड न्यूज़मनोरंजन

मुंबई की खराब हवा बनी हिना खान की परेशानी की वजह, सोशल मीडिया पर जताई चिंता

मुंबई की खराब होती हवा की गुणवत्ता का असर अब सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका दुष्प्रभाव सेलिब्रिटीज की सेहत पर भी साफ दिखाई देने लगा है। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में मुंबई के प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और बताया है कि इसकी वजह से उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है।

हिना खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी सेहत से जुड़ा अपडेट साझा किया। उन्होंने बताया कि मुंबई की बिगड़ती हवा के कारण उन्हें लगातार खांसी हो रही है और सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। हिना ने लिखा कि प्रदूषण की वजह से उनका बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है और रोजमर्रा की गतिविधियों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। खास बात यह है कि हिना पहले से ही ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं, ऐसे में खराब हवा उनके लिए और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गई है।

हिना खान की इंस्टाग्राम स्टोरी

अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें एक्यूआई 209 दर्ज किया गया था। यह स्तर ‘खराब’ श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक माना जाता है। हिना ने कैप्शन में लिखा कि क्या हो रहा है? सांस नहीं ले पा रही हूं। बाहर जाना कम कर दिया है। लगातार खांसी हो रही है। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और फैंस ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई।

बीमारी और इलाज पर की बात

इससे पहले भी हिना खान अपनी बीमारी और इलाज को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोहा अली खान के पॉडकास्ट ऑल अबाउट हर में अपनी कैंसर जर्नी साझा की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें हर तीन हफ्ते में कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ता था। कीमो के शुरुआती दिनों में उन्हें काफी दर्द और कमजोरी महसूस होती थी, लेकिन बाद के दिनों में वह खुद को सामान्य रखने की कोशिश करती थीं और परिवार के साथ समय बिताती थीं।

हिना खान की लाइफ

हिना खान का कहना है कि जिंदगी को देखने का नजरिया बहुत मायने रखता है। उनके अनुसार, गंभीर बीमारी के बाद उन्हें यह समझ आया कि जीवन सिर्फ दर्द और तकलीफ तक सीमित नहीं है। बुरे दिनों के साथ-साथ अच्छे दिन भी आते हैं, जो इंसान को आगे बढ़ने की ताकत देते हैं। हिना खान की यह स्थिति एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि मुंबई में बढ़ता प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts