खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से मौजूदा समय में कम उम्र में ही लोग बाल सफेद होने की समस्या से परेशान हो रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि, बाल सिर्फ हमारी सुंदरता ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का भी अहम हिस्सा होते हैं।
लेकिन समय से पहले सफेद बाल न केवल उम्र से ज्यादा बड़े दिखाते हैं, बल्कि बालों की नेचुरल शाइन और मजबूती भी कम कर देते हैं। हालांकि इन घरेलू उपायों के जरिए आप अपने बाल फिर से काले, शाइनी और मजबूत बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में-
सफेद हुए बालों को काला करने के घरेलू उपाय
करें प्याज का रस का इस्तेमाल
सफेद हुए बालों को काला करने के लिए प्याज का रस का इस्तेमाल करना कारगर साबित हो सकता हैं। प्याज के रस में मौजूद एंजाइम बालों में मेलेनिन के उत्पादन को बढ़ाकर सफेद बालों को काला करने में मदद करते हैं। प्याज का रस निकालकर स्कैल्प पर हल्के हाथ से लगाएं, 30 मिनट बाद शैम्पू कर लें।
करें करी पत्ता और नारियल तेल का इस्तेमाल
आपको बता दें,सफेद हुए बालों को काला करने के लिए प्याज के अलावा, करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं। करी पत्ते को नारियल तेल में उबालें, ठंडा होने पर बालों में लगाकर रातभर छोड़ दें।
करें मेहंदी और कॉफी पैक का इस्तेमाल
बालों को काला करने के लिए मेहंदी और कॉफी पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेहंदी बालों को नैचुरल कलर देती है, और कॉफी इसमें गहरा ब्राउन टोन जोड़ देती हैं। मेहंदी पाउडर में उबली हुई कॉफी मिलाएं, पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं और 2 घंटे बाद धो लें।
करें आंवला और नारियल तेल का इस्तेमाल
बालों को काला करने के लिए आंवला और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवला बालों के लिए प्राकृतिक टॉनिक है और नारियल तेल के साथ मिलकर यह बालों को काला करने और मजबूती देने में मदद करता हैं। आंवला पाउडर को नारियल तेल में उबालकर ठंडा करें और हफ्ते में 2–3 बार बालों में मसाज करें।
भृंगराज तेल का इस्तेमाल
बालों को काला करने के लिए भृंगराज तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। भृंगराज तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और नेचुरल पिगमेंटेशन को बढ़ावा देता हैं। रात में सोने से पहले बालों में हल्की मसाज करें और सुबह धो लें।