BREAKING

छत्तीसगढराज्य

मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल- ग्राम छिंदिया को मिले 1.31 करोड़ रुपए के विकास कार्य

कोरिया । पटना तहसील के ग्राम छिंदिया में आज एक दिवसीय सुशासन तिहार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष रूप से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 8 मई 2025 के आकस्मिक दौरे के दौरान की गई घोषणाओं पर अमल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े और कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के समन्वित प्रयासों से ग्राम छिंदिया में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, 980 मीटर सीसी सड़क, आरसीसी पुलिया और सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए जिला खनिज न्यास से 1 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता देना ही सुशासन :

विधायक राजवाड़े ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्वीकृत सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘जनता की जरूरत और मांगों को तवज्जो देना ही असली सुशासन है।‘ इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।

कलेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया :

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों का त्वरित निराकरण किया गया है। कुछ मांगें शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के पश्चात पूरी की जाएंगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचे।

आम के पौधों का रोपण :

सुशासन तिहार के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्कूल परिसर में आम का पौधा रोपित किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की कि श्पौधे लगाने के साथ- साथ उनकी देखभाल को भी अपनी जिम्मेदारी समझें।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई और प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भी साझा की गई। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से परिचय भी कराया और इससे लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किए गए।

शिविर में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, सदस्य संगीता सोनवानी, सरपंच हेमलता सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts