आईपीएल 2025 के लिए छत्तीसगढ़ के आल राउंडर क्रिकेटर शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। वह एक बार फिर पंजाब के लिए खेलते दिखेंगे। जबकि इस IPL ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी की कीमत 5 करोड रुपए रही है। यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी खिलाड़ी को मिलने वाली यह सबसे बड़ी कीमत है। जबकि आईपीएल 2024 में पंजाब ने शंशाक को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप मात्र 20 लाख की कीमत में खरीदा था। वर्तमान में शशांक सिंह छत्तीसगढ़ रणजी टीम के सदस्य है।
शशांक सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ है. शशांक सिंह के पिता शैलेश सिंह IPS ऑफिसर हैं. पिता IPS के ऑफिसर होने के कारण शशांक सिंह को अलग-अलग शहरों में रहने का मौका मिला. शशांक के पिता शैलेश सिंह भोपाल में पोस्टेड थे. शैलेश सिंह ने बेटे के टैलेंट को पहचाना और उसे आगे के लिए क्रिकेट अकादमी भेजा. शशांक सिंह ने इसके बाद मुंबई का रुख किया. शशांक सिंह को पहली बार साल 2015 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिला.