फिल्म ‘सैयारा’ में अनीत पड्डा के एक्स बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाकर पहचान बनाने वाले अभिनेता शान आर ग्रोवर इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘लौट के ना आ’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वीडियो में खास बात यह है कि शान के किरदार के लिए आवाज दी है दिग्गज गायक कुमार सानू ने। हाल ही में आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में शान ने इस अनुभव को अपने करियर का सबसे भावनात्मक और यादगार पल बताया।
शान आर ग्रोवर ने बताया कि वह बचपन से ही सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े फैन रहे हैं और 90 के दशक में शाहरुख के गानों में कुमार सानू की आवाज उनके दिल में खास जगह रखती है। ऐसे में उसी आवाज पर लिप-सिंक करना उनके लिए किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं था। शान ने कहा, “जिस आवाज को सुनकर मैं बड़ा हुआ, आज वही आवाज मेरे लिए गा रही है। यह एहसास शब्दों में बयान करना मुश्किल है।”
‘लौट के ना आ’ गाने का शान ने शेयर किया खास पल
शान के मुताबिक, ‘लौट के ना आ’ इस साल का उनका सबसे खास प्रोजेक्ट है क्योंकि इसमें उन्होंने अपने अब तक के इमेज से बिल्कुल अलग किरदार निभाया है। इस म्यूजिक वीडियो में वह एक ऐसे आशिक की भूमिका में नजर आते हैं, जो अकेलेपन, टूटे रिश्ते और अंदरूनी दर्द से जूझ रहा है। उनका किरदार भावनाओं को शब्दों में नहीं, बल्कि खामोशी में महसूस करता है।
वीडियो की शूटिंग खूबसूरत पहाड़ी इलाकों में की गई है, जिसने कहानी को और गहराई दी है। शान ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सुपरबाइक भी चलाई और हर सीन को जीने की कोशिश की, ताकि भावनाएं स्क्रीन पर सच्ची लगें।उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे खास पल वह था, जब मैंने कुमार सानू की आवाज पर लिप-सिंक किया। यह मेरे करियर का गर्व भरा पल है। यह सपना मैंने बचपन में देखा था और आज वह सच हो गया।”
इन फिल्मों में कैमरे के पीछे आ चुके हैं नजर
अभिनय में आने से पहले शान आर ग्रोवर कैमरे के पीछे भी काम कर चुके हैं। वह फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे थे। इसके बाद उन्होंने ‘नोबलमैन’, ‘रूहानियत’, ‘लीक्ड’ और ‘दस जून की रात’ जैसी वेब सीरीज में काम किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्म ‘सैयारा’ से मिली, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों तक शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, आज शान अपने सफर को मेहनत, धैर्य और सपनों की जीत मानते हैं और कुमार सानू की आवाज उनके इस सफर का सबसे खूबसूरत पड़ाव बन गई है।









