BREAKING

बड़ी खबरबॉलीवुड न्यूज़मनोरंजन

मनिका विश्वकर्मा के सिर पर सजा ताज, 74वें मिस यूनिवर्स में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट

जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का ताज इस बार राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा। मूल रूप से श्रीगंगानगर की रहने वाली मनिका ने दिल्ली में रहते हुए मॉडलिंग और पेजेंट की तैयारी की थी। इस जीत के साथ उन्होंने न केवल अपने राज्य बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

दरअसल, मनिका का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उन्होंने अपनी यात्रा छोटे शहर गंगानगर से शुरू की और धीरे-धीरे दिल्ली शिफ्ट होकर अपने सपनों को आकार दिया। साल 2024 में वह मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीत चुकी थीं और अब राष्ट्रीय स्तर पर भी विजेता बनी हैं। साल 2025 के अंत में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में मनिका भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो इस बार थाईलैंड में आयोजित होगा।

जीत पर मनिका विश्वकर्मा ने दी प्रतिक्रिया

अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए मनिका ने कहा, “मेरी यात्रा मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुई थी। दिल्ली आकर मैंने प्रतियोगिता की तैयारी की और इस सफर में मेरा कॉन्फिडेंस मेरी सबसे बड़ी ताकत रही। मैं अपने मेंटर्स और उन सभी लोगों की आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। यह प्रतियोगिता सिर्फ एक मंच नहीं, बल्कि एक ऐसी दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र और आत्मविश्वास का निर्माण करती है।”

जूरी और पूर्व विजेता ने दी बधाई

प्रतियोगिता की जूरी में शामिल अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी मनिका को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “प्रतियोगिता काफी कठिन थी लेकिन हमें हमारी विजेता मिल चुकी हैं। यह मेरे लिए खास पल है क्योंकि यह मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है। मुझे विश्वास है कि मनिका मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का नाम रोशन करेंगी।”

वहीं, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा ने भी मनिका को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने 50 अन्य प्रतिभागियों के बीच शानदार प्रदर्शन किया है और अब 130 देशों से आने वाली प्रतियोगियों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी भारत को उम्मीद है कि मनिका अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर मिस यूनिवर्स 2025 का ताज देश के नाम करेंगी।

आपको बता दें कि मनिका वर्तमान में दिल्ली में रहकर पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं और यह उनका आखिरी साल है। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग और पेजेंट की तैयारियों को काफी बैलेंस किया। हालांकि, वह मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts