BREAKING

बड़ी खबरव्यापार

मझगांव डॉक ने गाड़ा श्रीलंका में झंडा, दिग्गज कंपनी में खरीदी नियंत्रण हिस्सेदारी

मिनीरत्न कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसने कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी, श्रीलंका की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और रिपेयर फैसिलिटी है। यह कंपनी कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। यह मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का पहला वैश्विक अधिग्रहण होगा। पिछले पांच साल से कम में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock) के शेयरों में 3672 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

452 करोड़ रुपये में डील
कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी इस डील की वैल्यू करीब 52.96 मिलियन डॉलर (करीब 452 करोड़ रुपये) है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोलंबो डॉकयार्ड में यह हिस्सेदारी जापान की ओनोमिची डॉकयार्ड कंपनी से खरीद रही है। मझगांव डॉक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि कंपनी ओनोमिची डॉकयार्ड से प्राइमरी सब्सक्रिप्शन और सेकेंडरी एक्विजिशन के कॉम्बिनेशन के जरिए शेयर खरीदेगी। 51 पर्सेंट इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के बाद कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की सहायक इकाई बन जाएगी। अगर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की बात करें तो मार्च 2025 तिमाही में कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 84.83 पर्सेंट थी, जो कि 75 पर्सेंट के मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट से ऊपर है।

पांच साल से कम में 3672% चढ़ गए शेयर
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock) के शेयर पिछले पांच साल से भी कम में 3672 पर्सेंट उछल गए हैं। मिनीरत्न कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 84.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जून 2025 को 3169.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 2396 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 2468 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 408 पर्सेंट की तेजी आई है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3778 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1917.95 रुपये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts