टीवी के दिग्गज एक्टर मोहित रैना का जन्म 14 अगस्त 1982 को जम्मू में हुआ था। मोहित रैना आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। पौराणिक सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव की भूमिका निभाकर मोहित ने अपनी पहचान हर घर तक पहुंचाई। मोहित का सफर आसान नहीं रहा, बल्कि इसमें मेहनत और बदलाव की बड़ी कहानी छुपी है।
कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखने वाले मोहित ने स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, जम्मू से पूरी की और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू से ग्रेजुएशन किया। शुरुआती दिनों में अभिनय का ख्याल उनके मन में नहीं था। मोहित रैना का वजन कभी 107 किलो तक पहुंच चुका था, लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के इरादे से उन्होंने करीब 29 किलो वजन घटाया। 2005 में उन्होंने ग्रासिम मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और टॉप 5 में जगह बनाई।
कार सेल्समैन की थी नौकरी
मोहित रैना ने एक्टिंग से पहले हुंडई मोटर्स के शोरूम में काम किया था। उनका काम ग्राहकों को कारों की जानकारी देना और बिक्री बढ़ाना था। यही अनुभव से लेकर उन्होंने धीरे-धीरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर रुख किया। उनका पहला टीवी शो ‘अंतरिक्ष’ था, लेकिन असली पहचान उन्हें 2011 में ‘देवों के देव महादेव’ से मिली। भगवान शिव के रूप में मोहित रैना की अदाकारी, बॉडी लैंग्वेज और गंभीरता ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
टीवी से फिल्मों तक का सफर
टीवी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद मोहित ‘बंदिनी’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ और ‘21 सरफरोश- सारागढ़ी 1897’ जैसे शो में नजर आए। इसके अलावा, वह फिल्म ‘डॉन मुथु स्वामी’ से बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी काम किया है। मोहित अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा लो-प्रोफाइल रहे हैं, लेकिन ‘देवों के देव महादेव’ के दौरान उनके और मौनी रॉय के रिश्ते की चर्चा मीडिया में खूब हुई।
मोहित रैना की अपकमिंग फिल्म
मौनी रॉय ने सीरियल में पार्वती का किरदार निभाया था और दर्शकों ने दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा। भले ही मोहित रैना अब टीवी पर कम नजर आते हैं, लेकिन उनके फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता बरकरार है। रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में मोहित रैना भगवान शिव का किरदार निभाएंगे।