काठमांडू. भारत के दो पड़ोसी देशों श्रीलंका और बांग्लादेश में बीते कुछ सालों में तख्तापलट हुए हैं। हालात ऐसे बने कि मौजूदा सत्ता बिना किसी चुनाव के ही बेदखल हो गई और अंतरिम सरकारों को कामकाज संभालना पड़ा। अब ऐसी ही स्थिति नेपाल में भी बनती दिख रही है। सोशल मीडिया पर पाबंदी और करप्शन के विरोध के नाम पर सोमवार को भीषण आंदोलन और हिंसा देखने को मिली थी। काठमांडू समेत आसपास के शहरों में इस हिंसा के चलते कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बाद भी हिंसा थमी नहीं है। आज कई मंत्रियों के घरों और पीएम आवास तक भीड़ पहुंच गई है और तोड़फोड़ जारी है। अब खबर है कि पीएम केपी शर्मा ओली देश छोड़कर दुबई जा सकते हैं।
सोमवार को हुई हिंसा में 20 लोग मारे गए थे और नेपाली पुलिस पर फायरिंग का आरोप है। इससे गुस्सा और भड़का हुआ है। नेपाली युवाओं ने मंगलवार को कई नेताओं के घरों में आग लगा दी। अब तक होम मिनिस्टर, कृषि मंत्री समेत तीन नेताओं का इस्तीफा हो चुका है। कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी का इस्तीफा हुआ है। इसके अलावा सोमवार को ही होम मिनिस्टर रमेश लेखक ने पद छोड़ दिया था। लेकिन यह चर्चा जोरों पर है कि देश के पीएम ही नेपाल से निकल सकते हैं।
बता दें कि बांग्लादेश में भी ऐसा ही हुआ था, जब तत्कालीन पीएम शेख हसीना को देश छोड़कर निकलना पड़ा था। फिलहाल वह भारत में ही किसी स्थान पर रह रही हैं। तब से अब तक बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व मोहम्मद यूनुस कर रहे हैं। उनकी सरकार आने के बाद से कई ऐसे फैसले हुए हैं, जिन पर कट्टर इस्लामिकों की छाप देखी जा रही है। अब नेपाल में भी ऐसा ही उपद्रव मचा है। नेपाल के मामलों के जानकारों का कहना है कि केपी शर्मा ओली के खिलाफ बीते करीब एक साल से आंदोलन चल रहा है। उन पर इंडोनेशिया और मलयेशिया से अपने कारोबारी हितों के तहत डील करने का आरोप है। फिलहाल इस बात की चर्चा भी नेपाल में जोरों पर है कि क्या इस आंदोलन के पीछे कोई विदेशी हाथ है।
नेपाल में फिलहाल हालात यह हैं कि जेन Z के युवा कहे जा रहे आंदोलनकारी कर्फ्यू की परवाह भी नहीं कर रहे। यही नहीं कई मंत्रियों और नेताओं के घरों को फूंकने की खबर है। नेपाल के संचार एवं आईटी मिनिस्टर पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के ललितपुर स्थित घर को आग के हवाले किया गया है। इसके अलावा डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल के घर पर भी हमले हुए हैं। होम मिनिस्टर रमेश लेखक ने पद भले ही छोड़ दिया है, लेकिन उनके घर को भी मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने निशाने पर लिया। नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर बिस्वो पौडेल के घर पर भी पत्थर मारे गए हैं।