राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सेक्सटॉर्शन के आरोपों में घिरे डॉ. सिन्हा के खिलाफ आज NSUI कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। NSUI के जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज परिसर में डॉ. सिन्हा का पुतला जलाकर विरोध जताया।
डॉ. सिन्हा पर एक छात्रा से अश्लील बातचीत करने, छोटे कपड़ों में फोटो भेजने की मांग करने और रंगभेदी टिप्पणी करने का आरोप है। वायरल ऑडियो क्लिप में डॉ. सिन्हा कथित तौर पर छात्रा से कहते हैं कि “तुम्हारी स्किन फेयर है, डार्क कपड़े पहना करो।” इस क्लिप के सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज और छात्र समुदाय में भारी आक्रोश है।

प्रदर्शनकारियों ने डॉ. सिन्हा के पुतले को कालिख पोतकर और चप्पलों से मारकर जलाया, और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
तारिक अनवर खान ने कहा,
“मेडिकल कॉलेज जैसे संवेदनशील और शैक्षणिक माहौल में इस तरह की मानसिकता निंदनीय है। यह केवल एक छात्रा का मामला नहीं है, यह पूरे सिस्टम पर सवाल है। ऐसे लोगों को शिक्षा संस्थानों में रहने का कोई हक नहीं है। हम मांग करते हैं कि आरोपी को तुरंत सस्पेंड किया जाए और पुलिस जांच शुरू हो। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो NSUI उग्र आंदोलन करेगी।”
प्रदर्शन में मुख्य रूप से NSUI के प्रदेश सचिव अतिक मेमन, जिला महासचिव संस्कार पांडेय, अथर्व श्रीवास्तव, सह सचिव शत्रुंजय शुक्ला, मो ज़िशन, वि सा महासचिव आशीष बाजपाई, नितिन सागर ने एक स्वर में कहा कि छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।